संदिग्ध परिस्थिति में बीकाम की छात्रा महाविद्यालय के तीसरे मंजिल से गिरी, दोनों पैर एवं कमर टूटा, लखनऊ रेफर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

घर से दोस्त के यहां जाने की बात कह कर निकली बीकाम की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में महाविद्यालय के तीसरे मंजिल से नीचे गिर गई, आनन-फानन में उसे महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार की दोपहर बीकाम तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली बीस वर्षीया छात्रा महाविद्यालय के तीसरे मंजिले से कूद गई। घायल छात्रा के पिता रोडवेज में कर्मचारी हैं, तथा वह अपने परिवार की बड़ी पुत्री बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार छात्रा नें उक्त कदम प्रेम प्रसंग में उठाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार छात्रा नें खुद उक्त कदम स्वयं उठाया है कि या उसे किसी नें धक्का दिया है, यह घायल छात्रा के अस्पताल से लौटने अथवा परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर में पता चल पाएगा। फिलहाल छात्रा के दोनों पैर और कमर टूट चुकी है।

error: Content is protected !!