अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर नगर थाना अंतर्गत गोटवा के निकट स्थित टाटा एजेंसी के पश्चिमी साइड पर एक कंटेनर संख्या आरजे 18 जीबी 5710 जो की बस्ती से अयोध्या से तरफ जा रहा था, अचानक लेने चेंज करने लगा और इसी दौरान अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार संख्या जीजे 17 बीएच 3923 में जोरदार भिड़ंत हो गई। उक्त भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई तथा कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ कलवारी, थानाध्यक्ष नगर, चौकी प्रभारी फुटहिया नें मौके पर राहत और बचाव कार्य संपन्न कराया। सूत्रों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शवों को कार काटकर निकाला गया।
उक्त दुर्घटना में शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह ग्राम दबोई कला, थाना असमोली, जनपद संभल, शकील पता अज्ञात, विश्वजीत पता अज्ञात, बहारन पता अज्ञात एवं डॉ.प्रेम पुत्र नंदलाल ग्राम तरकुलही, जसोपुर थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार छांगुर यादव पुत्र उमा यादव साकिन इजरायली,थाना कटया, जिला गोपालगंज बिहार, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुआ, थाना विजयीपुर, जनपद गोपालगंज बिहार एवं अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर, थाना खोराबार जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से कराए जाएं। उक्त दुर्घटना के बाद बस्ती अयोध्या फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।