अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत फूलपुर ऊंचावा ग्राम में सोमवार को एक युवती का शव उसके घर में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद एवं चौकी प्रभारी माझा खुर्द नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फॉरेंसिक टीम नें मौके पर पहुंचकर अन्य साक्ष्य संकलित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी खुशबू 18 पुत्री बाबूलाल स्नातक कक्षा की पढ़ाई करती थी, उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में दुपट्टे के सहारे कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। युवती की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।