पूर्व फौजी के ई-रिक्शा चालक बेटे की शराब के लिए पीट-पीटकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत कैली अस्पताल के निकट जगदीशपुर ग्राम में गुरुवार की देर रात शराब पीने के लेकर हुए विवाद में पूर्व फौजी के ई-रिक्शा चालक बेटे की मनबढ़ों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस नें दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत जामडीह पांडेय ग्राम निवासी दुर्गेश पांडेय 35 ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं, उनको जगदीशपुर गांव के रहने वाले रणंजय तिवारी एवं उसके दो बेटों शिवम और मयंक द्वारा अवैध वसूली के लिए परेशान किया जाता था। गुरुवार की देर रात दुर्गेश और रणंजय के बीच में आपसी कुछ कहासुनी हुई और इसी दौरान रणंजय तिवारी द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर दुर्गेश पांडेय की पकौड़ी छानने वाले छनौटे एवं धारदार हथियार से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्गेश की पत्नी और बच्चों द्वारा ऑटो में लादकर दुर्गेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।

घर के कमाऊ सदस्य की मौत से मृतक की मां, पत्नी दो बेटों तथा एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी रणंजय तिवारी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और वह सरकारी नौकरी करता था लेकिन उसकी गलत आदतों की वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया है। उसके खिलाफ कई मुकदमें पंजीकृत हैं और वह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है।

error: Content is protected !!