अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बेटे के साथ टहलने निकले अपर जिलाधिकारी को यह नहीं पता था कि यह इवनिंग वाक उनके बेटे की आखिरी वाक होगी और उसे एक हादसे में अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।
उक्त पूरा मामला प्रयागराज जनपद का है, जहां के अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। 12 वर्षीय हृदयांश शर्मा अपने पिता के साथ सर्किट हाउस के बाहर वॉक पर निकला हुआ था। इसी दौरान अज्ञात सफेद रंग के वाहन नें उसे जोरदार टक्कर मार दिया। आनन-फानन में उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज में एडीएम सिविल सप्लाई विजय शर्मा अपने बेटे हृदयांश शर्मा के साथ वाक पर निकले हुए थे कि इसी दौरान सर्किट हाउस अज्ञात सफेद रंग के वाहन नें उनके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी विजय शर्मा मूल रूप से जौनपुर जनपद के मूल निवासी हैं। उक्त हादसा शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे सर्किट हाउस के पास घटित हुआ है।