नेपाल से बस्ती जिले में दोस्त के घर शादी समारोह में शामिल होने आया युवक,नहाने के दौरान कुआनो नदी में डूबा,हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत कुआनो नदी के महादेवा घाट पर गुरुवार की दोपहर नदी में स्नान के दौरान एक नेपाली युवक की डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के परसा जनपद से बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में अपने दोस्त की बहन के वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आया मनीष गुरुवार को अपने साथियों के साथ कुआनो नदी के महादेवा घाट पर नहाने के लिए गया हुआ था, कि इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। साथियों द्वारा शोर मचाने पर थोड़ी देर बाद स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे हुए नेपाली युवक मनीष के शव को बाहर निकाला।

सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दिया गया है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कि तीनों साथी एक साथ पंजाब के लुधियाना में रहकर पढ़ाई करते हैं। मृतक मनीष दोस्त के बहन के विवाह में शामिल होने के लिए आया हुआ था।

error: Content is protected !!