अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर जनपद के सीमावर्ती माझा खुर्द चौकी पर बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान अनियंत्रित बुलेट सवार किशोरों नें चौकी इंचार्ज को बुरी तरीके से घसीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी माझा खुर्द हरि प्रकाश तिवारी बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग कर रहे थे, कि इसी दौरान दो किशोर अनियंत्रित बुलेट चलाते हुए चौकी के निकट पहुंचे। चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो इसी दौरान बुलेट की हैंडल चौकी इंचार्ज के वर्दी में फंस गया, जिससे वह गिर गए और काफी दूर तक सड़क पर घिसटते रहे। इस दौरान मौके पर मौजूद सिपाहियों द्वारा दौड़ाकर बुलेट सवार किशोरों को रोका। सड़क पर घिसटने से गंभीर रूप घायल हुए चौकी प्रभारी को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर पहुंचाया गया,जहां से उन्हें गंभीरावस्था में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना के अनुसार उनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर मौजूद फोर्स द्वारा दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान दुबौलिया थाना क्षेत्र के श्रवनपुर ग्राम निवासी अंश शर्मा एवं मरवटिया चौहान ग्राम निवासी रंजीत शर्मा के रूप में हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।