आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम में गुरुवार की शाम करीब सात बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम निवासी दीनानाथ यादव 60 पुत्र भगवती यादव पिपरपाती चौराहे से सेल्हरा जाने वाले मार्ग पर सीवान के उत्तर कुड़वा की तरफ गेहूं की मड़ाई कर रहे थे, कि इसी बीच अचानक जोरदार आकाशीय बिजली चमकी और वह घायल होकर मौके पर गिर गए।

मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा आनन-फानन में निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें बुजुर्ग दीनानाथ यादव को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों के मुताबिक आसमानी बिजली बहुत तेज से चमकते हुए कड़की और उक्त दुर्घटना हो गया। बुजुर्ग की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!