अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाक्टर साहब का मासूम बच्चे को सिगरेट पीने का तरीका सिखाना भारी पड़ गया। उक्त वीडियो वायरल होते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया और जांच के बाद डाक्टर साहब का स्थानांतरण करने के साथ-साथ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश हो गया।
उक्त पूरा मामला जालौन जनपद के पीएचसी कुठौंद का है। जहां पर तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक मासूम को सिगरेट पीना सिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर का तबादला कर उन्हें सीएमओ कार्यालय से अटैच किया गया है। उक्त मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नें मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
वायरल वीडियो विगत 7 अप्रैल का बताया जा रहा है। सूचना के अनुसार मासूम बच्चे की मां पीएचसी कुठौंद में संविदा स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पीने की बारीकियां सिखा रहा है। उक्त वीडियो स्थानीय लोगों नें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
उक्त घटना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा नें बताया कि वीडियो मिलने के बाद डॉक्टर सुरेश चंद्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। डॉक्टर नें अपने पक्ष में बच्चे की मां का बयान भी लगाया था, लेकिन जब मां से पूछताछ हुई, तो उसने डॉक्टर के दावों को झूठा बताया।
सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर की शिकायतें पहले भी आती रही थीं,इसलिए कार्रवाई करते हुए उन्हें सीएमओ ऑफिस अटैच किया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले में सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एमओआईसी को आदेश दिया गया है कि थाने में डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।