अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी मुख्य बाजार में गुरुवार की शाम करीब सात बजे मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की शुक्रवार की दोपहर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटी मुख्य बाजार के सजनाखोर ग्राम निवासी राजन मोदनवाल 30 पुत्र अच्छेलाल मोदनवाल गुरुवार की शाम को मोटरसाइकिल से घायल होने के कारण अंदरूनी चोटें आई हुई थीं। परिजनों द्वारा इलाज हेतु उसे कैली अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।
परिजन इलाज हेतु लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही राजन की मौत हो गई। परिवार वालों द्वारा शव को घर लाने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।