बेटा गया था जयगुरुदेव की संगत में बाराबंकी,देर रात मार्ग दुर्घटना में बुजुर्ग मां की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर गुरुवार की देर रात महादेवा बाजार में एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती-महुली मार्ग पर महादेवा चौराहे से पूरब बाजार में ही द्रौपदी 90 पत्नी राम उजागिर निवासी ग्राम महुआ, थाना रुधौली,बस्ती अपने मझले पुत्र राम करन के साथ महादेवा बाजार में निजी मकान में रहती हैं, वर्तमान समय में राम करन जय गुरुदेव की कार्यशाला में भाग लेने बाराबंकी जनपद गए हुए हैं। नित्य की तरह गुरुवार को भी बुजुर्ग द्रोपदी रात में भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो गई थीं और परिवार के अन्य लोग घर के अंदर सो रहे थे ।

देर रात्रि गस्त करते वक्त लालगंज थाने के उपनिरीक्षक विजय प्रताप द्वारा महादेवा बाजार मे ही महुली मार्ग पर सड़क पर बुजुर्ग महिला को घायलावस्था में गिरा हुआ देखकर मौके पर पहुंचे, उक्त बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। लालगंज पुलिस द्वारा अगल-बगल के लोगों को बुलाकर बुजुर्ग महिला की पहचान करवाकर बगल में ही स्थित मकान में परिजनों को जगाकर घटना की सूचना दिया गया ।

प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय के अनुसार बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!