अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन रहने वाली गिरिजा व्यास का इलाज के दौरान अहमदाबाद एक निजी अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से उनका उक्त अस्पताल में इलाज चल रहा था, वह आग लगने की वजह से वह बुरी तरह से जल गई थीं। उनके असामयिक निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।