डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल नें दिया अपने पद से इस्तीफा

∆∆•• अग्रिम आदेश तक नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजेंद्र सिंह प्रभारी कुलपति होंगे

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नें डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का नया कुलपति नियुक्त होने तक नियमित कुलपति मनोनीत किया है। डॉ.विजेंद्र सिंह को राज्यपाल द्वारा विगत 8 मई को प्रो. प्रतिभा गोयल के लम्बे अवकाश पर चले जाने के कारण कृषि विश्वविद्यालय के साथ-साथ डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति का भी प्रभार दिया था।

विगत 26 मई 2025 को प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा अपना इस्तीफा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया था, जिसके चलते अवध विश्वविद्यालय के कुलपति का पद रिक्त हो गया था। इस कारण से राज्यपाल महोदया नें अवध विश्वविद्यालय में तैनात किए गए अस्थायी कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह को आगामी 6 माह अथवा नया कुलपति नियुक्त होने तक अवध विश्वविद्यालय का नियमित कुलपति बनाया है। उक्त आदेश 3 जून 2025 की दोपहर से लागू हो गया है।

error: Content is protected !!