नाराज होकर मायके जा रही पत्नी को पति नें मनाकर चारपहिया वाहन में बैठाया,राहगीर नें पुलिस को महिला के अपहरण की दिया सूचना,पुलिस नें दौड़ाकर पकड़ा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकौलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष एवं पीआरवी द्वारा संबंधित चार पहिया वाहन को दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया तो मामला कुछ और ही निकला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकौलिया थाना क्षेत्र के औरातोंदा ग्राम निवासी मुकेश कुमार गौड़ पुत्र जगराम गौड़ की पत्नी माधुरी गौड़ नाराज होकर अपने मायके जा रही थी। इसी बीच मुकेश अर्टिगा कार संख्या यूपी 51 बीवी 2853 से पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना (चम्पानगर) के निकट पहुंच कर अपनी पली माधुरी को समझा- बुझाकर वाहन में बैठाकर चल दिया।

इस दौरान मौके पर मौजूद दिनेश पुत्र अर्विन्द कुमार द्वारा मोवाइल नम्बर 8957693106 से डायल 112 को फोन कर बताया गया कि कुछ लोग एक महिला का अपहरण कर अर्टिगा कार में बैठाकर ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार श्रीवास्तव और देवनाथ यादव, कांस्टेवल धर्मवीर सिंह, डायल 112 के कांस्टेबल प्रवीण शर्मा और महिला कांस्टेबल सुशीला गौतम के साथ पीछा किया।

पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुलायमगंज चौराहे पर घेराबंदी कर वाहन को रुकवाया गया तो उसमें मौजूद दम्पत्ति नें सारी बात बताया। उक्त मामले में दोनों को थाने ले जाकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!