गैर बिरादरी के युवक से युवती को प्रेम करना पड़ा भारी, परिजनों के दबाव में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, दूसरे जनपद के कब्रिस्तान में शव को किया गया दफन,पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत अंतर्गत ग्राम पंचायत चकिया के राजस्व गांव पलहिया में रविवार और सोमवार की देर रात को उज्मा खातून 20 पुत्री निसार अहमद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों नें सोमवार की सुबह आनन-फानन में शव को संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत स्थित सोनहन ग्राम के कब्रिस्तान में दफना दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सोशल मीडिया पर युवती की हत्या की आशंका जताई जाने लगी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह,थानाध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय और चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका की मां फरजाना खातून और 16 वर्षीय भाई मोहम्मद सुबहान से पूछताछ किया।

परिजनों नें पहले बताया कि उज्मा खातून विगत एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर इलाज करा रही थी। इसी दौरान रविवार की रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। इसके बाद परिजनों नें रिश्तेदारों के साथ मिलकर शव को जल्दबाजी में दफना दिया।

हालांकि, पुलिसिया जांच के दौरान मृतका की मां नें खुलासा किया कि उज्मा खातून के सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब के एक युवक से दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहे थे। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक का गैर बिरादरी का होना परिवार को मंजूर नहीं था। परिवार में इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। मां का आरोप है कि इसी मानसिक दबाव में आकर उज्मा नें सोमवार की मध्यरात्रि को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

मृतका के पिता निसार अहमद और दो भाई सऊदी अरब में नौकरी करते हैं,जबकि उसकी मां और छोटा भाई घर पर रहते थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है और वे ससुराल में रहती हैं।

क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह नें बताया कि चूंकि कब्रिस्तान दूसरे जिले (संत कबीर नगर) में है, इसलिए वहां से शव निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। अनुमति मिलने के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, तभी मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।

error: Content is protected !!