अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दृष्टिगत नए परिसीमन के अनुसार छोटी ग्राम पंचायतों को दूसरी ग्राम पंचायत में मर्ज कर देने के कारण प्रदेश में 504 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं। अब संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 58199 की जगह 57695 ग्राम पंचायत में चुनाव संपन्न होगा।
पंचायती राज विभाग नें आंशिक पुर्नगठन की अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार अब ग्राम पंचायतों की संख्या में कोई फेरबदल नहीं होगा।
निर्वाचन आयोग नें आगामी साल 2026 के अप्रैल माह में पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारी शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रधानों के अलावा 826 ब्लाक प्रमुख और 75 जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुने जाएंगे।