अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज अरविंद सिंह की अध्यक्षता में शासकीय अधिवक्ताओं का गुरुवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर विधिवत विचार-विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परिपूर्णानंद पांडेय, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रदीप पांडेय, वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता जय गोविंद सिंह, विशेष शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ताओं नें प्रतिभाग किया।
इस दौरान विशेष शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर सिंह नें अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सिविल बार के प्रांगण में प्रातः कालीन आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ताओं को प्रतिभाग करने के लिए उन्होंने आवाहन किया और कहा कि अधिवक्ता समाज उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।