पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले पंद्रह हजार के इनामी अपराधी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस, सर्विलांस सेल और एसओजी की संयुक्त टीम नें पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी पंद्रह हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह नें एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय,सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत, स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक राम अधार, कांस्टेबल योगेश यादव, राजेश मौर्य, धन्नू यादव और कांस्टेबल पवन यादव, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल रमेश, इरशाद खां, धर्मेंद्र, अभय और कांस्टेबल चंदन कुमार तथा सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल देवेश यादव और कांस्टेबल संतोष कुमार के साथ हत्या के प्रयास का मुख्य वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा 53 पुत्र रामबरन निवासी ग्राम बिहरा लोहारपुरवा, थाना हर्रैया,जनपद बस्ती को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की भोर में करीब पौने चार बजे संसारीपुर चौराहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस नें अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार गड़ासा भी बरामद कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 21 जून की शाम को ट्रान्सफार्मर से विद्युत आपूर्ति के विच्छेदन को लेकर विरोध करने पर मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम बरन विश्वकर्मा अपने पुत्र शत्रुध्न विश्वकर्मा, श्रीप्रकाश विश्वकर्मा और सत्य प्रकाश विश्वकर्मा निवासीगण बिहरा लोहारपुरवा,थाना हर्रैया,जनपद बस्ती नें धारधार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में 76 वर्षीय अद्या प्रसाद शुक्ल पुत्र स्व. जगप्रसाद शुक्ल निवासी रजौली, थाना हर्रैया, बस्ती व उनके पुत्र 37 वर्षीय अंजनी प्रसाद शुक्ल को प्राणघातक चोटें पहुँचाई थीं। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर किया गया। वहाँ से बेहोशी की हालत में केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया,जहाँ पर उनका सघन उपचार चल रहा है।

मामले में अन्य अभियुक्तों को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से ही मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी,लेकिन वह निरंतर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। मनोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पंद्रह हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।

मामले में स्थानीय थाने पर अ0सं0 177/2025 धारा 109 (1),110,191(2),191 (3),190,115 (2),352,351(3), 131बीएनएस के तहत पांच नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस नें मुख्य आरोपी इनामिया मनोज कुमार विश्वकर्मा को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!