बस्ती-महुली मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल फिसली,दो लोग हुए घायल,एक युवक की लखनऊ ले जाते समय हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज टीम महादेवा/महसों बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर बुधवार की रात करीब नौ बजे हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा उक्त दुर्घटना में एक युवक को मामूली चोटें आईं।

फाइल फोटो- मृतक दिनेश 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथवलिया ग्राम निवासी दिनेश 26 पुत्र लहुरी तथा इसी गांव के किशोर बबलू 16 पुत्र सांवल स्पेलेंडर बाइक पर सवार होकर बुधवार की रात नौ बजे किसी काम से महसो बाजार गए हुए थे। घर वापसी के समय उक्त लोग जैसे ही पाकड़डांड़ बाजार एवं भुवनी ग्राम के बीच पहुंचे थे कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से बाइक फिसल कर गिर गई जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर गए। उक्त दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे हुए दिनेश के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि बाइक चालक बबलू को मामूली चोटें लगी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश नें दम तोड़ दिया। परिजनों नें बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!