अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत गोनार ग्राम में बुधवार की शाम करीब सात बजे एक युवक का शव आम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज चौकी की पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के फैलवा ग्राम निवासी मुंशीराम 50 पुत्र प्रबदीन मंगलवार को अपनी बहन जानकी देवी के घर लालगंज थाना क्षेत्र के गोनार ग्राम में आए हुए थे। बुधवार की शाम करीब सात बजे वह गोनार ग्राम के पश्चिम दिशा में स्थित बागीचे में आम के पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। शाम को गांव की कुछ औरतें नित्य क्रिया हेतु बागीचे में गई हुई थी और पेड़ के सहारे युवक का शव लटका हुआ देखकर महिलाओं नें शोर मचाया। घटना की सूचना मृतक के जीजा रामबहोर द्वारा डायल 112 पर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर चौकी प्रभारी लालगंज प्रदीप कुमार सिंह और उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव एवं डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवा कर कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस नें फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया है।
परिजनों के मुताबिक मृतक कुछ दिनों से मानसिक रूप से अवसाद में चल रहे थे। मृतक मुंशीराम के दो पुत्र अमन गौड़ 15 एवं अमर गौड़ 5 के साथ पांच पुत्रियां खुश्बू 23, रिया 17, ऋतु 16, लाली 13 एवं एक छोटी पुत्री है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।