इलेक्ट्रिक बाइक से ड्यूटी करने जा रही युवती हुई घायल

अजीत पार्थ न्यूज हरैया बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेनुआ गांव के निकट गुरुवार को सड़क पर बनें क्रॉसिंग पर इलेक्ट्रिक बाइक से जा रही युवती अचानक सामने आए ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति से टकराकर सड़क पर गिरकर घायल हो गई। मौके पर पहुंचे एक कार सवार व्यक्ति नें युवती को सीएचसी हरैया पहुंचाया, जहां पर इलाज के बाद युवती को घर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौवा बाबू ग्राम निवासी स्नेहा सिंह 22 पुत्री सुनील कुमार सिंह चौकड़ी टोल प्लाजा पर कार्य करती हैं। गुरुवार की सुबह वह घर से इलेक्ट्रिक बाइक से ड्यूटी करने जाने के लिए घर से निकली हुई थीं और वह अभी तेनुआ ग्राम के सामने हाइवे पर बने क्रॉसिंग को पार कर रही थीं कि उसी समय अचानक एक ऑटोरिक्शा सामने आ गया बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना में युवती व तेनुआ गांव का निवासी व्यक्ति चोटिल हो गए।

error: Content is protected !!