अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती
अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम नें बेलभरिया रामगुलाम ग्राम में सघन चेकिंग अभियान चलाकर चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। साथ ही कार्यवाही के दौरान विद्युत बिल बकाया होने पर 16 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया।
अधिशासी अभियंता अजय मौर्या के साथ एसडीओ डीएन शर्मा नें दर्जन भर विद्युत कर्मियों के साथ बेलभरिया रामगुलाम गांव में घर-घर जाकर सघन चेकिंग किया। वर्षों से बिजली बिल नहीं जमा करने वाले सोलह बड़े बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। चेकिंग अभियान में 18 उपभोक्ताओं का भार परिवर्तन किया गया। चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अधिशासी अभियंता अजय मौर्य नें बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उपभोक्ता समय से बिजली बिलों को जमा करने के साथ उपभोग की किए जा रहे लोड के अनुसार लोड बढ़ावा लें। चोरी करने वालो पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। इस दौरान जेई प्रमोद कुमार, चंद्रिका वर्मा, सहित अन्य लाइनमैन मौजूद रहे।


