अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत गड़हा राजा ग्राम में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़हा-राजा ग्राम निवासी रामसरन मौर्य 55 पुत्र गया प्रसाद गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर पर ही बिजली का पंखा बना रहे थे, कि इसी दौरान करंट लगने से वह गंभीर रुप से झुलस गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया ले गए जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े पुत्र अभय उर्फ सोनू मौर्य वायुसेना में गुजरात के सूरत शहर में तैनात हैं, जबकि अभिषेक मौर्य कृषि विभाग में झांसी जनपद में नौकरी करते हैं। पति की असामयिक मौत से पत्नी कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य के अनुसार शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।