अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत आमाभुईलापार में सचिव व रोजगार सेवक ने मिलकर बृक्षारोपण के नाम पर बगैर कार्य कराए करीब 18 हजार रूपये का भुगतान करा लिया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा उक्त मामले की शिकायत उपायुक्त श्रमरोजगार से कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आमा भुईलापार के प्रधान राम प्रताप यादव द्वारा अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया गया है कि बृक्षारोपण के नाम पर सचिव और रोजगार सेवक व कम्प्यूटर आपरेटर नें मिलकर सरकारी धन का आहरण कर लिया है । जबकि ग्राम पंचायत मे उक्त कार्य नही कराया गया है।