संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटकता हुआ मिला युवती का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अरखापुर गांव मे रविवार को एक युवती संदिग्ध परिस्थिति मे बंद कमरे के अंदर पंखे से साड़ी के सहारे लटकती पाई गई। छोटी बहन नें खिड़की से देखा तो खेत मे जाकर परिजनो को जानकारी दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ग्राम चौकीदार रामकेवल की 19 वर्षीया पुत्री नैन्सी की बंद कमरे मे पंखे के सहारे फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया। छोटी बहन अंशिका नें देखा तो खेत में काम करने गए परिजनों को बताया। मौके पर पहुंचे परिजनो नें नैन्सी को नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। परिजनो की माने तो नैन्सी वर्तमान समय डिप्रेशन मे चल रही थी। नैन्सी की मौत से पिता राम केवल, माता संजू, छोटा भाई सूर्यांश, बहन अंशिका का रो-रोकर बुराहाल है।

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह नें बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वह इस समय डिप्रेशन मे चल रही थी। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

error: Content is protected !!