अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
द डिवाइन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत कटरूआ दलथम्महन सिंह गाँव में फलदार और औषधीय पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन व वरिष्ठ फिजिशियन डा.पंकज सिंह नें कहा कि प्रकृति संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य, मलीन बस्ती की सफाई, खुशहाल गाँव हमारी प्राथमिकताएं है। ग्रामीणों के सहयोग से फाउंडेशन नें आम, अमरूद, कटहल, इमली, जामुन, पपीता जैसे फलदार वृक्ष सहित औषधीय गुणों से परिपूर्ण बेल, नीम, आंवला सहजन,आदि का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के कार्यक्रम में कार्यक्रम में गाँव के पुरुष और महिलाओं नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फाउंडेशन के संरक्षक मारकण्डेय सिंह नें कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं जो वर्तमान समय की नितांत आवश्यकता है। युवा समाज सेवी अमित नें कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी ग्रामवासियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान अष्टभुजा सिंह,अवधेश,जगजीवन,बदामा कोकिला, ज्ञानमती, राकेश, विवेक, आनंद मौजूद रहे।