अजीत पार्थ न्यूज
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब सीनियर रिसर्च फेलो नाजुक भसीन की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। नाजुक, जो शहरी इकोलॉजी विषय पर शोध कर रही थीं और वह हॉस्टल के कमरा नंबर 110 में रह रही थीं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्रा नाजुक रात का खाना खाने के बाद आराम करने के लिए अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। स्थिति गंभीर होते देख छात्राओं नें तत्काल सहायता की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उनकी मौत से पूरे हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया और छात्राओं में भय व स्तब्धता का माहौल है।
विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।