अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद अंबेडकर नगर के हंसवर क्षेत्र के सेमउर, दौलतपुर ग्राम के बीच धान के खेत में शनिवार को एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई, जिससे उसके चारो पहिए ऊपर हो गए और कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार कार सवार दौलतपुर के ही निवासी थे और जिस जगह पर दुर्घटना हुई उस जगह पर रास्ता काफी ऊंचा बताया जा है।