अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत बभनान नगर पंचायत के लक्ष्मीबाई नगर वार्ड में दुकानदार द्वारा उधार अण्डा देने से मना करने पर ग्राहक भिड़ गया। उक्त मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर आरोपी के पास से बकरा काटने वाला छूरी बरामद कर शांति भंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनान निवासी रंगीलाल पुत्र दुर्गा प्रसाद नें पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गौर थाना क्षेत्र के बभनान नगर पंचायत निवासी मेराज पुत्र भड्डन उसके दुकान पर आए और अण्डा मांगे, उसनें अंडा देने के बाद उससे रुपये मांगा तो मेराज नें कहा कि रुपये कल दूंगा। उधार देने से इंकार करने पर अपशब्द कहते उसनें धमकी दिया जबकि उसकी दुकान बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग के पास है। आरोपी शनिवार की सुबह करीब छः बजे उसके घर पर चढ़ आया और धमकी देते छूरी निकाल उसके तरफ दौड़ा, जब उसनें शोर मचाया तो लोग बीच-बचाव के लिए मौके पर मौजूद लोग दौड़े और उसे खंभे से बांध दिया, बांधने के बाद भी वह धमकी दे रहा था।
उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य नें बताया है कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छूरी बरामद कर लिया गया है और आरोपी को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।