अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है पहली घटना के मुताबिक छावनी थाना क्षेत्र के सिटकहा पाण्डेय ग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज प्रजापति 25 पुत्र शिव प्रसाद प्रजापति निवासी सिटकहा पाण्डेय शनिवार को अपरान्ह करीब 3 बजे चरी काटने के लिए अपने खेत में गए हुए थे और इस दौरान बगल के खेत में लगे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का विवाह नवम्बर माह में होना सुनिश्चित था, और युवक का इंगेजमेंट हो चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना के अनुसार जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत नरायनपुर फरेंदा जागीर निवासी कपिलदेव चौधरी 45 जो कि ट्रैक्टर से खेत जोतते समय करंट की चपेट में आकर झुलस गए,आनन-फानन में उन्हें लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों नें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
तीसरी घटना के मुताबिक जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत प्लास्टिक काम्पलेक्स में आर्या नमकीन फैक्ट्री में कार्य करने वाले निखिल कुमार त्रिपाठी 28 पुत्र शैलेंद्र कृष्ण त्रिपाठी निवासी ग्राम बाड़ी,थाना घुघली, जनपद महाराजगंज शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहे थे, कि इसी दौरान उनके हाथ तार से छू गया और करंट लगने की वजह से वह बेहोश होकर मौके पर गिर पड़े। कारखाने में मौजूद कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें निखिल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्लास्टिक काम्पलेक्स चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार नें शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दिया।