अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा-लालगंज मार्ग पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के रौतापार ग्राम में अंबेडकर नगर जनपद से बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे एक युवक की ट्रेलर की चपेट में आ जाने की वजह से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के अनुसार युवक के साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया और दुर्घटना होने के बाद मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जनपद अंबेडकर नगर के थाना बेवाना अंतर्गत हसनपुर-जलालपुर ग्राम निवासी अली अहमद 25 पुत्र इद्रीश अंबेडकरनगर जनपद के ही सोनेपुर ग्राम से लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार ग्राम में बाइक द्वारा बारात जा रहा था, वह अभी कुदरहा-लालगंज मार्ग पर मरवटिया ग्राम के मोड़ पर पहुंचा था कि ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक युवक के साथ बारात जा रहे करीब चार दर्जन अन्य लोगों द्वारा दुर्घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए उत्पात मचाया गया और दुर्घटना करने वाले ट्रेलर का शीशा इत्यादि तोड़ दिया गया। पुलिस की मुस्तैदी से मौके पर मौजूद बारातियों की भीड़ को तितर-बितर किया गया तथा पुलिस नें दुर्घटना करने वाले ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया।