लालगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में मिला गोवंश का अवशेष

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत टीकरकंचनी-छतौरा ग्राम के सीवान में रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सागौन के एक बाग में गोवंश के अवशेष पाए गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर थाने चली गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरापार ग्राम निवासी प्रेम शुक्ल द्वारा टीकरकंचनी-छतौरा ग्राम के सीवान के निकट धींगरा ताल की सीमा पर सागौन के पेड़ो का बाग लगवाया गया है। रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे छतौरा गांव के कुछ बच्चे उक्त बाग के निकट गाय चराने के लिए गए हुए थे कि, इसी दौरान बच्चों नें सागौन के पेड़ से बांधकर काटे गए गौवंश के अवशेषों को देखा, बच्चों के अनुसार गोवंश का सिर झाड़ियां से ढका हुआ था।

मौके पर पहुंचे बच्चे गोवंश के मलबे को देखकर डर गए और उन्होंने घटना की सूचना बगल के कुछ दूरी पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को दिया। धीरे-धीरे उक्त प्रकरण जंगल के आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर थानाध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय एवं क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह पहुंची और हल्के से संबंधित सिपाहियों द्वारा उक्त गोवंश के अवशेषों को बोरे में भरकर थाने लेकर चले गए। उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

error: Content is protected !!