राम जानकी मार्ग पर कार और ऑटोरिक्शा की जोरदार भिड़ंत में ऑटो चालक की हुई मौत, ऑटो रिक्शा हुआ चकनाचूर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर ग्राम पाऊं के पौधशाला मोड़ के निकट रविवार की देर रात करीब आठ बजे एक वैगन आर कार संख्या यूपी 51 बीएम 5630 की ऑटो रिक्शा से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई और आटोरिक्शा में आग लग गया। मृतक आटोरिक्शा चालक की पहचान वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौरवा निवासी मोहम्मद हसन पुत्र इकबाल के रूप में हुई।

दुर्घटना के बाद कार सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई,जिसको सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कलवारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। साथ ही दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया।

error: Content is protected !!