संदिग्ध परिस्थिति में मृत हुई महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत सुनसुन ग्राम निवासी जयरानी 65 पत्नी अद्या प्रसाद त्रिपाठी का शनिवार की दोपहर अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत को संदिग्ध बताते हुए किसी नें इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

error: Content is protected !!