स्थानांतरण के बाद भी विकास खंड का मोह,नहीं छोड़ पा रहे हैं एडीयो समाज कल्याण

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती

शासन-प्रशासन भले ही पारदर्शी व्यवस्था के तहत कार्य करने के लिए कृत संकल्पित होकर विकास को नया आयाम देने के लिए नित नए कदम उठा रहा हो, लेकिन इसके उलट वर्षों से विकासखंडों पर डेरा जमाए हुए सहायक विकास अधिकारी समाजकल्याण स्थानांतरण के बाद भी उक्त विकासखंड का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं और एनकेन-प्रकारेण किसी भी तरीके से पुनः पूर्व तैनाती वाले विकासखंड में पोस्टिंग करवाना चाह रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड बनकटी में विगत सात वर्षों से ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण पूनम चौधरी जोकि सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण के चार्ज पर कार्य कर रही थीं, उनकी कार्यशैली पर प्रधानों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन वह अपनी ऊंची पहुंच के चलते बार-बार स्थानांतरण रुकवा लेती थीं। विगत 12 जुलाई को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव द्वारा जारी पत्र में उनका स्थानांतरण साऊंघाट एवं रुधौली विकासखंड के लिए कर दिया गया है। उक्त विकासखंडों में चार्ज लेने के बावजूद भी वह पुनः विकासखंड बनकटी में वापसी चाहती हैं जिसके लिए वह काफी प्रयास भी कर रही हैं। जबकि विकासखंड बनकटी में राजन चौधरी एडीओ समाज कल्याण के पद पर चार्ज लेकर कार्य प्र चुके हैं। विकासखंड के कई ग्राम प्रधानों नें प्रशासन से मांग किया है कि पूनम चौधरी की कार्यशैली ठीक न होने की वजह से उन्हें विकासखंड बनकटी में पुनः तैनाती न किया जाए।

error: Content is protected !!