अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसो बस्ती
जनपद के विकास खंड बस्ती सदर स्थित नरौली,मुरादपुर ग्राम में सोमवार की दोपहर खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर लगाते समय हवाई करंट की चपेट में आने की वजह से संविदा लाइनमैन खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा उसे कैली अस्पताल बस्ती ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा लाइनमैन सुभाष यादव पुत्र स्व.राजाराम यादव निवासी ग्राम सेंदुरिया,थाना मुंडेरवा, बस्ती सोमवार की दोपहर नरौली मुरादपुर ग्राम में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था, कि अचानक डबल पोल के ऊपर से जा रहे तैंतीस हजार केवी के करंट से हवाई स्पार्किंग हो गई, जिससे संविदा लाइनमैन सुभाष यादव खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के अनुसार गंभीरावस्था में उसका इलाज कैली अस्पताल में चल रहा है।