अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2025 की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) की लिखित परीक्षाएं आगामी 6 सितंबर शनिवार और 7 सितंबर रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएंगी। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए अलग से सूचना जारी किया जाएगा। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक नें सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दिया है।