दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुए भिड़ंत में किशोर सहित दो की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय कृषक इंटर कालेज सूदीपुर के सामने दो बाइक की आमने- सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए।घायलों में एक का इलाज मेडिकल कॉलेज अयोध्या, एक का जिला अस्पताल बस्ती तथा एक का इलाज सीएचसी हर्रैया में चल रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलें 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51बीएन 7856 पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के सूदीपुर निवासी आकाश निषाद 17 पुत्र राम सनेही एवं गाँव के ही सुजीत 15 पुत्र भगवानदीन और हिमांशु 13 पुत्र राजकरन को बैठाकर विशेषरगंज से घर जा रहे थे कि सामने से आ रहे डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 42 एम 7511पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के छपिया मलिक निवासी सूर्यमणि शर्मा 45 पुत्र हरीलाल एवं सूदीपुर निवासी अशोक शर्मा 48 पुत्र राम अजोर को बैठाकर सूदीपुर से विशेषरगंज जा रहे थे कि राष्ट्रीय कृषक इण्टर कॉलेज सूदीपुर के सामने दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।

आस-पास के लोगों ने निजी वाहन तथा 108 एम्बुलेंस से अशोक शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबौलिया पहुँचाया जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल बस्ती भेज दिया गया।सुजीत और आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों नें सुजीत को मृत घोषित कर दिया,जबकि आकाश को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। सूर्यमणि शर्मा और हिमांशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले जाया गया जहां पर सूर्यमणि शर्मा को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु का इलाज वहीं पर चल रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप सिंह नें  दोनों मृतकों का शव पीएम हेतु बस्ती भेज दिया।

error: Content is protected !!