अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकौलिया थाना क्षेत्र में लघुशंका के लिए रात में निकली किशोरी से हाथ पकड़ कर छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी की मां द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आमा गांव निवासी दुर्गेश चौहान पुत्र रामस्वारथ चौहान द्वारा विगत 11 जुलाई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसकी बेटी का हाथ पकड़कर गलत नियत से छेड़खानी किया। उस दौरान उसकी बेटी लघुशंका के लिए घर के बगल गली में निकली हुई थी।
थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य नें बताया कि पीड़िता के मां की तरफ से तहरीर प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर आरोपी दुर्गेश चौहान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।