अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्रैया रोडवेज के निकट ट्रक की ठोकर से पैदल सड़क पार कर रहा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस नें उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुँचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के बर्दिया लोहार निवासी सिकंदर 25 पुत्र रामबली मंगलवार को दिन साढ़े ग्यारह बजे मुंबई से हरैया रोडवेज पर पहुंचकर घर जा रहे थे कि बस्ती से अयोध्या लेन पर ट्रक संख्या आरजे 11 जीसी 2888 के चालक अंशुल वर्मा 30 पुत्र रामविलास वर्मा निवासी इटाहारी, थाना जसराना, जनपद फिरोजाबाद द्वारा उन्हें अनियंत्रित होकर साइड मार दिया गया, जिससे सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस नें तत्काल एम्बुलेंस से उसे सीएचसी हर्रैया भेजवाया। सूचना पर उसके परिजन भी पहुँच गए। घायल की हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया जहाँ इलाज चल रहा है।