छावनी, बस्ती
कांवरियों के यात्रा के दौरन उनके मार्ग में कोई व्यवधान न आने पाए इसके लिए प्रशासन जहां सक्रिय दिख रहा है, वहीं छावनी कस्बे में फोरलेन के ऊपर से गुजरने वाले कई साल पुराने जर्जर तारों पर नजर नहीं पड़ रही है। इसी तारों के नीचे से कांवर यात्री गुजरेंगे।
गौरतलब है कि कस्बे में फोरलेन के ऊपर से गुजरी एलटी लाइन का तार कई बार टूटकर रोड पर गिर चुका है। फोरलेन के ऊपर से एलटी लाइन दूसरी तरफ आपूर्ति के लिए ले जाई गई है। विगत दो माह में दो बार शॉर्ट सर्किट से तार टूटकर हाईवे पर गिर चुका है। गनीमत रही कि तार किसी वाहन पर नहीं गिरा जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। तार गिरने से हाईवे पर यातायात बाधित हो जाता है। कस्बे के लोग कई बार हाईवे के उत्तर तरफ ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग करते रहे हैं लेकिन विभाग की तरफ से आजतक अमल नहीं हो पाया है और समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों नें जर्जर तार बदलवाने की मांग किया है।