दुबौलिया, बस्ती
एडी एकेडमी धर्मूपुर में आयोजित समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय सिंह को फूल माला, अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के कक्षा पांच के छात्र दिव्यांश पाल,कक्षा चार की छात्रा गौसिया,नूरी एवं कक्षा नौ के छात्र अंकित वर्मा को पूर्व प्राचार्या एवं विद्यालय की संस्थापक सदस्य डा.गीता दत्त सिंह ने गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डा.गीता दत्त सिंह नें कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ समय निकालकर जरूर बैठे तभी बच्चे आगे बढ़ेंगे।कहा कि विद्यालय को आगे ले जाने में प्रधानाचार्य अजय सिंह का काफी योगदान रहा है। आज भले ही वह प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो गये है लेकिन तन और मन से अभी सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं।विद्यालय परिवार आप के अमूल्य योगदान को हमेशा सजो कर रखेगा।
विद्यालय के डायरेक्टर इं.श्वेतांक शेखर सिंह, सुरंगमा शेखर सिंह, आलोक सिंह,संतोष सिंह,रामजीत वर्मा सहित तमाम अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।