अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत जोगिया उर्फ मरवटिया ग्राम निवासी एक युवक की नीलगाय से टकरा जाने की वजह से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिया उर्फ मरवटिया ग्राम निवासी अंशुमान 22 पुत्र राधेश्याम मंगलवार की शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर बनकटी बाजार से अपने गांव जा रहा था,अभी वह अपने गांव के निकट कृष्ण चंद्र पांडेय के मकान के पास पहुंचा ही था कि, अचानक वह नीलगाय से टकरा गया, जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की बुधवार की सुबह मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।