साइकिल से घर से निकले दो सगे भाइयों सहित तीन मासूमों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत लोहरौली ग्राम में बुधवार की देर रात हुए दिल दहला देने वाले हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन मासूम बच्चों की मिट्टी की खुदाई से बनें गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरौली ग्राम निवासी विराट विश्वकर्मा 8 पुत्र भालचंद्र विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा 10 पुत्र रमेश विश्वकर्मा और उसका छोटा भाई आयुष विश्वकर्मा 7 पुत्र रमेश विश्वकर्मा बुधवार की शाम करीब छः बजे घर से साइकिल लेकर निकले हुए थे, देर शाम तक जब तीनों मासूम बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों नें उनकी तलाश शुरू किया, थोड़ी ही देर बाद रात करीब आठ बजे मिट्टी खोदे हुए गड्ढे में भरे हुए पानी के किनारे उक्त मासूम बच्चों की साइकिलें और चप्पल प्राप्त हुआ।

ग्रामीणों द्वारा तालाब में खोजबीन किया गया तो तीनों बच्चे डूबे हुए मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन नें घटनास्थल का दौरा किया और सभी शवों को विधिक कार्रवाई के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त घटना से पूरे गांव में मातम फैला हुआ है। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की हादसे में हुई दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुला बुरा हाल है।

error: Content is protected !!