अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर पिकौरा सानी ग्राम के निकट बीती रात हरैया थाना क्षेत्र के बंजरिया ग्राम निवासी रामरक्षा 35 पुत्र हुमकान हाइवे पार कर रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।