अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत रमपुरवा (घुघसा) ग्राम में सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी चंद्रा देवी 45 पत्नी उधोश्याम गुप्ता छत पर से गए हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका महिला 4 महीने की गर्भवती बताई जा रही हैं, साथ ही उक्त दुर्घटना में गांव का ही एक बच्चे के बुरी तरीके से झुलसने की भी सूचना है। मृतका चंद्रा देवी के पति रोजगार के सिलसिले में पंजाब प्रदेश में रहते हैं, उनको घटना की जानकारी दे दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उक्त हादसा हुआ है।