अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड हरैया के ग्राम पंचायत दौलतपुर मे तैनात सचिव शैलजा पाल को ग्राम पंचायत की जनता उनके कभी गांव में न आने के कारण नही पहचानती है। ग्रामीणों के मुताबिक वह कभी पंचायत भवन कार्यालय पर भी नहीं आती हैं। मजे की बात तो यह है कि गांव में निर्मित पंचायत भवन पर अभी भी वर्षो पूर्व तैनात सचिव अनिल कुमार सिंह का नाम दीवाल पर अंकित है। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर तैनात सचिव यहां कभी नही आती हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जनता को सहूलियत देने के लिये इस आशय का शासनादेश जारी किये है कि पंचायत भवन पर सचिव सप्ताह मे दो से तीन दिन बैठकर ग्रामसभा मे जन सनस्याओ का निस्तारण करेगे। लेकिन ग्राम पंचायत मे सालो से तैनात सचिव शैलजा पाल गांव मे जाना तो दूर पंचायत भवन पर भी कभी नही आती हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्षो पहले तैनात सचिव अनिल कुमार सिंह के तबादले के बाद तमाम सचिव आये और चले गये लेकिन पंचायत भवन पर उनका नाम आज भी दीवाल की शोभा बढ़ा रहा है।इससे गांव की जनता में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।