अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत रेहरवा ग्राम में किराए के मकान में रह रहे रिटायर्ड फौजी की सोमवार को हुई हत्या के मामले का पुलिस नें बुधवार को खुलासा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुधौली थाना अंतर्गत ग्राम आमबारी निवासी सेना से अवकाश प्राप्त फौजी रमापति पांडेय 70 पुत्र कृपा शंकर पांडेय की सोमवार की दोपहर करीब दो बजे लोहे की राड व ईंट के अद्धे से मारकर हत्या कर दिया गया था। उक्त मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन करते हुए मामले के पर्दाफाश हेतु छानबीन में जुट गई। उक्त हत्या के प्रकरण में मृतक के पुत्र संतोष कुमार पांडेय की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक फौजी के किशोर नाती द्वारा एवं उसके साथी अजहरुद्दीन उर्फ समीर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी संजय कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती संलिप्त हैं,जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस नें मंगलवार को चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास से अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया, साथ ही बुधवार को मृतक फौजी के अल्पवयस्क नाती को किराए के मकान ग्राम रेहरवा से हिरासत में लिया गया। दोनों अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं तथा फौजी के नाती द्वारा बार-बार अपने बाबा से रुपये की मांग किया जाता था और उसके लिए विवाद करने के साथ-साथ उनको प्रताड़ित भी किया जाता था। विगत कई दिनों से उनका नाती मोबाइल खरीदने के लिए उनसे पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर अपने साथी अजहरुद्दीन उर्फ समीर को साथ मिलकर सोमवार को बाबा के साथ कहासुनी करने लगा और इस दौरान बात बढ़ने पर अल्पवयस्क किशोर द्वारा बगल में रखे गए लोहे के पाइप से बाबा के सिर पर प्रहार कर दिया गया, जब उसको बाबा पकड़ना चाहे तो अजहरुद्दीन उर्फ समीर नें मौके पर पड़े ईंट के अध्दे से पीछे से सिर में मार वार कर दिया गया, जिससे वह तख्त पर गिर गए और इस दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद दोनों पूजा घर में गए और पूजा घर की मेज पर देवी-देवताओं की फोटो के पीछे रखी चाबी को उठाकर दोनों बक्सों को खोलकर तलाशी लिया, किंतु बक्सों में से रुपया नहीं प्राप्त हुआ। अजहरुद्दीन नें ईंट के अध्दे को पूजा घर में देवी-देवताओं की फोटो के पीछे रखकर चुनरी से ढंक दिया गया तथा दोनों मौके से भाग निकले।
घटना की खुलासा करने में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, उपनिरीक्षक एखलाक अहमद, हड़िया चौकी प्रभारी संजय कुमार, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओमप्रकाश मिश्रा,स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत के साथ पूरी टीम नें अभियुक्त को गिरफ्तार किया और मामले का पर्दाफाश किया। इस दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।