भाई के साथ रक्षाबंधन बांधने जा रही किशोरी के स्कूटी को अज्ञात वाहन नें मारा जोरदार टक्कर, किशोरी की हुई मौत,भाई गंभीर रूप से घायल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर शनिवार को शुकुलपुरा ग्राम के निकट स्कूटी सवार भाई-बहन अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए, आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया गया जहां पर बहन को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया जबकि भाई का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ी निवासी अभिषेक कुमार 16 पुत्र रवीन्द्र कुमार स्कूटी पर अपनी बहन प्रियांशी 14 को स्कूटी पर बैठाकर कप्तानगंज थाना अंतर्गत रखिया गांव में चचेरे भाई को राखी बंधवाने गए हुए थे, उसके बाद वह दोनों शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दुबौलिया से कलवारी की तरफ जा रहे थे और अभी शुकुलपुरा बाजार के निकट पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटी को जोरदार ठोकर मारने के बाद फरार हो  गया। उक्त दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना के बाद मौके पर पंहुचे परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जवाब दे दिया। परिजन इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक का इलाज चल रहा है। उक्त मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!