अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
प्रेमी जोड़े का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महीनो से प्यार में हो रही लुकाछुपी से मिलने का खेल, विवाह में तब्दील गया। प्रेमी जोड़े नें पैकोलिया थाने पर के सामने स्शिथित वमंदिर में शादी कर जन्म-जन्म तक साथ जीने-मरने की कसमें खायीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद गोण्डा के खोड़ारे थानां अंतर्गत तरकुलहवा ग्राम निवासी सूरज साहू पुत्र स्व. सोमई साहू का पैकोलिया थाना क्षेत्र के महादेवा ग्राम निवासिन रूचि पुत्री ओमप्रकाश (काल्पनिक नाम पता) से विगत करीब छः माह पूर्व प्यार हो गया था। दोनो एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे, उक्त मामला गांव में बहुत तेजी से फैल गया। शुक्रवार को दोनों पैकोलिया थाने के सामने शिवमंदिर पहुंचे और वहीं गांव के सम्भ्रांत लोगो के बीच हुए बातचीत में प्रेमी जोड़े का आपसी प्रेम देखकर लोगों नें विवाह करने का निर्णय लिया। उसके बाद शिवमंदिर पर प्रेमी जोड़े व परिजनों की मौजूदगी में एक दूसरे के गले में माला पहनाया और प्यार विवाह मे तब्दील हो गया।
इस दौरान राम सागर, सनेही,अनूप सिंह,अजय सिंह सिंह,धर्मेन्द्र यादव, मंगल सिंह, चिंता हरण यादव, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, ब्रजपाल वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।